काशीपुर- काशीपुर प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन काशीपुर नगर निगम मेयर पद के लिए जहाँ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक बाली ने नामांकन किया तो वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हसीन खान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ वर्ष 2008 में नगर पालिका चेयरमैन रहे शमशुद्दीन तथा बसपा नेता अशरफ सिद्दीकी और डॉ एम ए राहुल मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन था।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हसीन खान पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी समर्थकों के साथ मानपुर रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में नामांकन करने पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हसीन खान ने कहा कि काशीपुर की दुर्दशा के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने काशीपुर की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में किसी एक धर्म की बात ना कहकर सभी धर्म को एक साथ लेकर चलने की बात कही।