Breaking News

हल्द्वानी में स्व. नरेन्द्र जीत सिंह कोहली ‘रोडू’ जी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पूर्व पार्षद स्वर्गीय नरेन्द्र जीत सिंह कोहली ‘रोडू’ जी की जयंती पर मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिविर में वक्ताओं ने स्व. कोहली जी के समाज के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया। वे समाज सेवा के प्रति हमेशा अग्रणी रहे और हर वर्ग के लोगों की मदद को तत्पर रहते थे।

कार्यक्रम में मेयर गजराज सिंह बिष्ट, राज्य मंत्री शंकर कोरंगा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, गुरुप्रीत सिंह प्रिंस, मधुकर क्षोत्रिय, बलवीर सिंह, परमजीत सिंह कोहली, रुपप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, नीरज बिष्ट, अमनदीप सिंह, दीपक जोशी, परविंदर सिंह, सिमरन गुजराल, तरनप्रीत सिंह, अंगद चंडोक, अवनीत रेखी, गुरजीत कोहली, हाशमीत बिंद्रा, मोनू कपूर, विक्की नरुला, आर.पी. सिंह, विकास सीजवाली समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर के आयोजक गगनदीप सिंह कोहली ने सभी रक्तदाताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोडू जी की स्मृति में यह सेवा कार्य हर वर्ष किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें