उत्तराखण्ड काशीपुर सियासत

बीजेपी के स्टार प्रचारक,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे काशीपुर,,व्यापारियों ने धूम-धाम से मुख्यमंत्री का किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

मतदान की तारीख नज़दीक देख, पार्टियों ने अपनी ताकत झोकना किया शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुचे काशीपुर, किया डोर टू डोर जनसंपर्क

बीजेपी को भारी मतों से विजय बनाने की आपिल की  

व्यापारियों ने धूम-धाम से मुख्यमंत्री का किया स्वागत

काशीपुर-(सुनील शर्मा) जैसे ही मतदान की तारीख नजदीक आई वैसे ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत ठोकना शुरू कर दिया है जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस और आप ने अपने-अपने स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में उतार दी है जिसको लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काशीपुर पहुंचे जहां काशीपुर के किले बाजार से लेकर मुख्य बाजार होते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों ने शिवराज सिंह चौहान का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया वहीं भाजपा विधायक प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में लोगों से वोट मांगे और बीजेपी को वोट देने की अपील की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

डबल इंजन मोदी और धामी की सरकार ने जो विकास के काम उत्तराखंड में किए हैं उनका असर जनता के मन और मस्तिष्क में है। मोदी और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं । प्रदेश में भाजपा दोबारा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में जनसंपर्क से पहले कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की । प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में एक तरफ विकास के काम और दूसरी तरफ जनता के कल्याण के काम है। अलग-अलग तरह की जो योजना किसानों के लिए, गरीबों के लिए, आमजन के लिए, महिलाओं के लिए ,बेटे बेटियों के लिए लागू की गई है उसका असर चारों  ओर दिखाई दे रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में मगरमच्छ बहुत घुस गए हैं वही लोगों को खा जाएंगे । जनता निश्चित तौर पर एक बार फिर भाजपा को जीत दिलाएगी और भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। कहा कि मोदी और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं। उत्तराखंड रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, तीर्थ स्थलों का विकास हो या गरीब कल्याण योजना। एक नहीं ऐसे अनेकों काम है जिसने लोगों की जिंदगी बदल दी है। इसलिए लोग मोदी जी के साथ हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान और शान पूरी दुनिया में बढ़ी है। हम गर्व के साथ कह सकते हैं एक समय था जब चीन ने 1962 में भारत पर हमला किया और सीमा में घुसकर  जमीन कब्जा ली थी ।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

आज गलवान में उसने कोशिश की तो हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ कर फेंक दी । आज किसी.की  भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं है । इसलिए शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत का निर्माण हुआ है। दसों दिशाओं में देश का विकास हुआ है। इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं है वह विकास पुरुष हैं। वह जनता की ऊर्जा का उपयोग करते हैं ,सबको साथ लेकर चलते हैं और सब के लिए काम कर रहे हैं। सारा देश उनके पीछे खड़ा हुआ है। कहा कि पार्टी क्लीन स्वीप करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply