
बाजपुर-अक्टूबर 2021 में आई बाढ़ से हुए नुकसान के बचे हुए 1200 रूपये के चैक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार द्वारा बरहैनी में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए गए। सरकार द्वारा प्रत्येक बाढ़ पीड़ित को रू. 5000 आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई थी, जिसमें रू.3800 का चैक तभी दे दिया गया था।

शेष धनराशि रू. 1200 के चैक अब बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार हर व्यक्ति के साथ खड़ी है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी।
इस मौके पर भाजपा नेता खीम सिंह दानू, भाजपा मंडल महामंत्री विरेंद्र बिष्ट, हल्का पटवारी नवल किशोर, अमित चौहान, कन्नू जोशी, जरनैल सिंह, भजन सिंह, मलखान सिंह, संदीप, शिवलाल, ओमप्रकाश, नत्थू सिंह, कुंवरपाल, गंगाराम, सतपाल सिंह, श्याम सिंह आदि थे।
