उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

भाजपा महिला मोर्चा जिला कोटद्वार द्वारा हर मंडल में चलाया गया सफाई अभियान…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को  भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी जी के नेतृत्व में कोटद्वार की समस्त मातृशक्ति द्वारा सफाई  अभियान चलाया गया l ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की और कहा कि यह पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को ‘स्वच्छांजलि’ होगी.

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी का कहना है कि ईश्वर की  भक्ति के साथ साथ  हमारी दूसरी आस्था  स्वच्छता होनी चाहिए lजब भारत स्वच्छ रहेगा तभी शुद्ध वातावरण में शरीर और मस्तिष्क का विकास होगा, प्रकीर्ण नेगी जी ने अपने बयान में कहा गया है कि यह मेगा सफाई अभियान सभी क्षेत्रों के नागरिकों से बाजार स्थानों, रेलवे पटरियों,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

जल निकायों, पर्यटक स्थानों, धार्मिक स्थानों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों की वास्तविक सफाई गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान करता है.l जिला कोटद्वार के सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में अपने अपने मंडलों में सफाई अभियान चलाया गया l जिले और मंडल स्तर की सभी बहनों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l

Leave a Reply