उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

भाजपा नेता दीपक बाली ने राम हनुमान मंदिर के लिए 11 सौ फुट भूमि दी…..

ख़बर शेयर करें -

राम हनुमान मंदिर का भाजपा ने किया भूमि पूजन….. 

काशीपुर- काशीपुर में आज अलीगंज रोड पर जनता की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए भाजपा नेता दीपक बाली ने दी गई जमीन पर राम हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर हुए यज्ञ और हवन में दीपक बाली ,गगन कांबोज और हिंदू राष्ट्र शक्ति संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संजय भाटिया ने अपनी-अपनी पत्नियों उर्वशी दत्त बाली, स्वाति कांबोज और मोनिका भाटियाके साथ यजमान रहे। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि अलीगंज रोड पर कोई मंदिर ना होने से धर्म प्रेमी जनता को काफी परेशानी होती थी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

और उन्हें पूजा करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने  राम हनुमान मंदिर के लिए करीब 11 सौ फुट जमीन उपलब्ध कराई। इस मंदिर का भूमि पूजन होने से आसपास के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। आज के इस पुण्य अवसर पर राष्ट्रीय सनातन दक्षेशश्वरी गौ सेवा ट्रस्ट के महंत स्वामी विकास पवार गुरुजी भी विशेष रूप से मौजूद रहे और पूजा-अर्चना पंडित राजेश उपाध्याय और पंडित कुलदीप भारद्वाज ने कराई ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि इस मंदिर का तेजी से निर्माण कराया जाएगा ताकि विकास पवार गुरु जी ने कहा कि मंदिर बनने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा और सनातन धर्म का परचम लहराएगा ।गगन कांबोज ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का काम है और मंदिर बनने से जन भावनाएं पूरी होंगी ।संजय भाटिया ने कहा कि यह बहुत नेक कार्य है जिसके लिए दीपक बाली और मंदिर निर्माण में लगे उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं ।इस पुण्य अवसर पर काशीपुर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसूफ अली, प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी, आकाश गर्ग।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

संजीव शर्मा, अजय शर्मा, अमित सक्सेना, मनोज कौशिक, उदल सिंह, मनीष चावला, राकेश गौड़, विनोद अरोरा, नवनीत मणि त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, पवित्र शर्मा, सुधीर, अजय, वीर यादव चौधरी, मोहित, शेरावत, पुष्प अग्रवाल, अमन बाली, अमिताभ सक्सेना, एडवोकेट सुरेश, प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा, बाजपुर से आए गौ सेवा ट्रस्ट के यशपाल राजहंस, राजीव परनामी, अनिल सिंधवानी, सरदार मंजीत सिंह, सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।

Leave a Reply