उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा लोगों को नोट बांटते हुए आए नजर,,भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पर कसेगा शिकंजा

ख़बर शेयर करें -

नोट बांटने की मामले की शिकायत चुनाव आयोग को भेजी-ठुकराल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिव अरोरा पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई। निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के जनसंपर्क अभियान में नोट बांटने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। आपकों बता दें कि रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने इस बार शिव अरोरा को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

बीते रोज शिव अरोरा रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को खुलेआम नोट बांटना शुरू कर दिया।जिस मामले को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद उनके नोट बांटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

वही इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने इस मामले को लगे हाथों लेते हुए, निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा चुनाव हार चुके हैं, इसलिए वह धनबल का प्रयोग कर मतदाताओं को खरीदने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

ठुकराल ने कहा कि उनके इस कथित कारनामे की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति धनबल का प्रयोग कर रहा है, वो लोगों का विकास नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा चुनावी रेस से बाहर हो चुके हैं। इसलिए वह साम दाम दण्ड भेद का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Leave a Reply