उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने धुआंधार चुनाव प्रचार के तहत घर घर जाकर मतदाताओं से किया संपर्क

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र 66 से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने शनिवार को धुआं धार चुनाव प्रचार के तहत घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और भाजपा के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा का एक बागी जनता को गुमराह कर रहा है। ऐसे ड्रामेबाज उम्मीदवार के बहकावे में न आएं। जो अपनी मां से गद्दारी कर सकता है,

 

भाजपा को आज अपनी राजनीतिक मा बताता फिर रहा है उसने ही माँ की पीठ में खंजर घोंपने का पाप किया है।  वह कभी भी किसी का सगा नहीं हो सकता है। पिपिलिया नंबर 1 और सुंदरपुर में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी  प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा कि पार्टी ने एक बहरूपिये का भाजपा से बहार इसलिए किया क्यों कि वह बदजुबान था। भाजपा ने ठुकराल को टिकट न देने का फैसला तो उस दिन कर लिया था जिस दिन राजकुमार ठुकराल ने सत्ता के नशे  में महिला की बेरहमी से पिटाई की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

क्योंकि भाजपा वह पार्टी है जो माताओं और बहनों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करती है। शिव अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर के विकास में ठुकराल एक बडी बाधा बन गये थे इसलिए रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र तरक्की में पिछड गया। निवर्तमान विधायक ने सिर्फ दबंगयी के बल पर रुद्रपुर में नफरत फैलायी है। हमेशा अमन चैन को खत्म करने की कोशिश की है। शिव अरोरा ने जनता का समर्थन, प्यार और मत मिलने पर क्षेत्र के चहुमुखी विकास का वादा करते हुए कहा कि फैसला आपके हाथ में है कि आपको अपमानित करने, महिला की पिटाई करने और बदजुबान व्यक्ति चाहिए या सर्व समाज की सेवा करने वाला शिव अरोरा चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमिता विश्वास ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की खासियत बताते हुए कहा कि आपके सामने एक शिक्षित, ईमानदार, विकास की सोच रखने वाले, जन सेवक, गरीबो के मददगार शिव अरोरा हैं जिनका विकल्प शायद और कोई नहीं हो सकता है। इस मौके पर सुंदर्शन  विश्वास पृथ्वी,  कपिल,  सुरेन्द्र कालरा, विशाल, सहदेव मंडल, ओमप्रकाश,  ठाकुर मंडल, गौतम सहित बडी संख्या में  ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply