उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस….

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के उद्देश्यों से परिचित करवा कर किया गया। स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के अथक प्रयासों से वर्तमान संगठित भारत देश मिला है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. लवनी रानी राजवंशी ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई द्वारा भारत की अखण्डता और एकता को बनाये रखने के लिए किए गए संकल्प का उल्लेख किया।राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. अजय रावत ने सरदार पटेल का जीवन परिचय देते हुए स्वतंत्रता के पश्चात भारत के एकीकरण में उनकी भूमिका को विस्तारपूर्वक समझाया।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ.अभिषेक कुकरेती ने स्वतंत्रता पूर्व तथा उसके बाद की राजनैतिक स्थितियों एवम् भारत को एक संघ बनाने में आने वाली कठिनाईयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर डॉ.शिप्रा,डॉ. रेखा यादव,डॉ. नीना शर्मा,डॉ वंदना ध्यानी, डॉ.उमेश ध्यानी,डॉ. भगवती पंत, आयुष, रितिक, कल्पना, पूनम,प्रकृति आदि उपस्थित उपस्थित रहे।

Leave a Reply