उत्तराखण्ड क्राइम नैनीताल पर्यटन

(सावधान) होटलकर्मी ने पर्यटक का नहाते हुए बनाया वीडियो, महिला ने मचाया शोर, मुकदमा दर्ज…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल सरोवरी नगरी नैनीताल उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है नैनीताल घूमने पहुंची एक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी महिला का बाथरूम में नहाते समय होटल के कर्मचारी द्वारा वीडियो बनाने का मामले सामने आया है। पुलिस ने पर्यटक महिला की तहरीर के आधार पर लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी होटल कर्मी राहुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम को गाजियाबाद निवासी एक महिला पर्यटक अपने होटल कमरे के बाथरूम में नहा रही थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में प्रबंध निदेशक को दिया ज्ञापन.....

 

तभी उसने देखा कि वेंटीलेशन से कोई व्यक्ति मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है। यह देख पीड़ित महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर जब महिला का पति व अन्य होटल कर्मी वहां पहुंचे, तो वह व्यक्ति घबरा कर वहां से भाग गया। महिला के पति ने तत्काल 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक रूम सर्विस वाले कर्मचारी को शक के घेरे में गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

 

यह भी पढ़ें 👉  दुगड्डा के बीच हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त; बेस चिकित्सालय पर ईलाज जारी.....

 

उधर, पीड़ित की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज से मिले तथ्यों के आधार पर लमगड़ा निवासी होटल कर्मी के खिलाफ धारा 354C के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह का कहना है कि आरोपी का सर्वेंट क्वार्टर और जिस कमरे मे महिला रह रही थी, दोनों आसपस थे।जब महिला नहाने गई, उस दौरान एक कर्मचारी उसकी वीडियो बनाने लगा। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट को लेकर कृष्णा विहार के लोगों का फूटा गुस्सा......

Leave a Reply