उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

भागवत कथा से पहले निकली कलशयात्रा, भीड़ अधिक होनें के कारण पहले दिन रखा गया कलश यात्रा भण्डारा…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कल्जीखाल ढोल की थाप दमाऊं मशक की  मधुर ध्वनी से मनियारस्यूं कल्जीखाल की घाटी गूंज उठी जहां  108 महिला पीत वस्त्र में  पहाड़ी भेषभूषा में शिर पर कलश लिए बांकेश्वर महादेव मंदिर से चोपड़ा कथा स्थल पर पहूंचकर विद्वान ब्राह्मणों नें बेदमंत्र उच्चारण कर  लडू गोपाल जी  का स्नान अभिषेक मुख्य  यजमान प्रमुख  द्वारीखाल महेन्द्र सिंह  राणा  एवः ब्लॉक प्रमुख  कल्जीखाल  श्रीमती विना राणा जी   के द्वारा किया गया

 

वहीं  प्रसिद्ध कथा व्यास  आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी नें अपनें  आर्शीवचन मे कहा  कलश यात्रा मंगल सूचक है ही लेकिन अपनें स्थानीय देवताओं को निमंत्रण देना आवाह्न करना पीत वस्त्र शिर पर कलश का मतलव  भगवान कृष्ण हर समय पिताम्बर ओडके  रखते हैं अर्थात जो  वस्त्र सिला नहीं होता ,वही राधा है  ,

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदा देवी महोत्सव में की गई मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा…….

 

राधा का उल्टा करेगें तो धारा होता है  जलधारा को राधारमण मानकर लडूगोपाल से मिलन का एक मतलव बनता है वहीं विलोक प्रमुख  महेन्द्र  राणा जी  एवं  प्रमुख विना राणा नें सबका स्वागत किया  महेन्द्र राणा जी नें  अपने उद्बोधन  में कहा कि  भीड़ अधिक होनें के कारण कलश यात्रा भण्डारा पहले दिन का आज ही रखा गया यह कथा 16 नवम्बर से 22 नवम्बर तक चलेगी सब कथाप्रेमी  अपनें इष्टमित्र गणो के साथ  नित्य  12 बजे से 4बजे सायं तक  कथा श्रवण करते हुए  धर्म लाभ उठाऐं ।

यह भी पढ़ें 👉  विकास शर्मा ने काशीपुर रोड स्थित सामिया लेकर सिटी एंव गाधी कालोनी में आयोजित गणेश महोत्सव में पूजा अर्चना की……

 

आज विशेस रूप से कलश यात्रा में  श्री मातवर सिंह  राणा जी श्री महेंद्र सिंह राणा ( ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल,प्रमुख संगठन अध्यक्ष उत्तराखंड)श्री मुकेश सिंह राणा,श्रीमती मंजू राणा,श्रीमती बीना राणा (ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल)श्रीमती सरिता राणा श्री प्रेम प्रकाश  कुकरेती  जी आचार्य  सुदर्शन  जुयाल आचार्य  विश्व  दिपक गौड़ आचार्य हिमांशुमैठानी आचार्य  अंकित केमनी आचार्य  शिवू बडोनी  आचार्य संजीव जुयाल,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मिला डेंगू का पहला रोगी दूसरे संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आना बाकी, ये हैं लक्षण और बचाव के उपाय......

 

सौरव डोबरियाल  शैलेन्द्र  नौडियाल  जयकृत  थपलियाल  दिगम्बर सिंह जी  उपस्थित  थे ।कनिष्ठ प्रमुख श्री अर्जुन पटवाल जी,पूर्व जेष्ठ प्रमुख श्री महेंद्र सिंह मवाना,प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चंद, क्षेत्र पंचायत लक्ष्मण डुकलान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दियूसा महेश चंद,प्रधान पांचाली संतोषी देवी बिपिन रावत,विजय नैथानी, अशोक रावत, संतोष रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश नैथानी जसवीर सिंह रावत राकेश असवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply