उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

होली से पहले हल्द्वानी-काठगोदाम आने वाली ट्रेन हुई पैक…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- होली के पर्व में करीब चार दिन ही शेष है, ऐसे में त्योहार पर काठगोदाम आने वाली और यहां से जाने वाली ट्रेनों में रिजरवेशन फुल हो गए हैं। दिल्ली, देहरादून और लखनऊ रूट पर ट्रेनों के सभी कोच पैक हो गए हैं। आईआरसीटीसी वेबसाइट के अनुसार दिल्ली से काठगोदाम तक नियमित चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 21 मार्च को 93 वेटिंग, 22 मार्च को 100, 23 मार्च सीट उपलब्ध नहीं है। 24 मार्च को 73 वेटिंग है।

 

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

देहरादून रेलवे स्टेशन से काठगोदाम स्टेशन तक संचालित होने वाली दून काठगोदाम एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 21 मार्च को 50 वेटिंग, 22 मार्च को 101, 23 मार्च को 112 वेटिंग है। हावड़ा से लखनऊ होते हुए काठगोदाम स्टेशन आने वाली बाघ एक्सप्रेस में भी सीट मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढे से मिला नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव......

 

इसमें स्लीपर क्लास में 21 मार्च को 150 वेटिंग, 22 मार्च को 238, 23 मार्च को 331 और 24 मार्च को 119 वेटिंग है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहार पर घर आने वाले यात्री बढ़ने के कारण वेटिंग की समस्या बन जाती है। बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से लालकुआं स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

Leave a Reply