उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

पुलिस द्वारा सिखाये गए छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे छात्राओं की सुरक्षा हेतु अति संवेदनशील हैं। चौबे स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना सुढृढ़ करने और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनायें एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिये एक साधू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ के तहत जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महिला हेल्प लाईन प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह एवं महिला उपनिरीक्षक टीना रावत मय पुलिस टीम द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार एवं जवाहर लाल नेहरू नवोदय विद्यालय खैरासैंण में जाकर छात्राओं को जागरूक करते हुये आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं को पोक्सो एक्ट एवं उनके Legal Rights के सम्बन्ध में जानकारी देकर उनको जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

वर्तमान में छात्राओं द्वारा सोशल साइट्स फेसबुक, ट्वीटर एवं इन्ट्राग्राम आदि का प्रयोग किया जा रहा है परन्तु कुछ बातों की अनिभिज्ञता के कारण वे साईबर अपराध का शिकार हो जाती हैं। उन्हें साईबर सेफ अपने प्रोफाइल को कैसे लॉक करना, अपनी निजी जानकारियाँ शेयर नहीं करनी है आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित महिला कार्मिकों द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी भी पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों पर वार करना आदि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply