उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय ने की मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन, आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये….

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन, दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश….

 

उधमसिंहनगर-सोमवार दिनांक:- 28.08.2022 को डॉ मंजुनाथ टि सि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में जनपद उधमसिंहनगर पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर वार्ता/आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

1:- पूर्व माहमें मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।

2:- उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक/विभागीय व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।

 

 

3:- सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम उदयराज सिंह ने किया ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण......

4. थाने के मालो का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

5.छोटे अपराधों का तत्काल निस्तारण करें,बेवजह विवेचना पेंडिंग न रखे।

6.सभी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारेंगे, जाम न लगने दे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत….

 

 

7.माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लाउड स्पीकर के संबंध में दिए गए निर्देशों शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें

8.सभी रात्रि गस्त टाईम से रवाना होंगी।

9.साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाएं।

10.सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने कार्यालय/ थाने ऐसे कर्मचारियों का चयन करेंगे जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

महोदय द्वारा अपराधों का अनावरण व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सराहनीय कार्य करने वाले 13 अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भगवानपुर के पीड़ित परिवारों के 4दिन धरने को AAP जिला अध्यक्ष महिला किरण पांडे विश्वास ने दिया समर्थन…..

 

जिसमें उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी व उपनिरीक्षक होशियार सिंह कोतवाली खटीमा को एम्प्लॉय ऑफ द मंथ घोषित किया गया गया। इसके अतिरिक्त उ0नि0 पुलिस लाईन दया चंद रजवार, उ0नि0 नवीन चंद्र जोशी थाना दिनेशपुर, उ0नि0 पंकज कुमार प्रभारी चौकी सिडकुल,

 

कानि0 टीपी सुरेंश नाथ खटीमा, कानि0 नारायण सिंह सीपीयू रुद्रपुर, कानि0 रवि कुमार सीपीयू रुद्रपुर, म0कानि0 दीपा कुंवर महिला हेल्पलाइन, उ0नि0 दूर संचार राजीव कुमार काशीपुर, कानि0 गोविंद सिंह कंट्रोल रूम रुद्रपुर, कानि0 राजेन्द्र सिंह बिष्ट पेशी क्षेत्राधिकारी पंतनगर, कानि0कमल नाथ गोस्वामी कोतवाली सितारगंज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply