हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) कोतवाली परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ने जहां भाजपा प्रत्याशी पर मतदाताओं को रिझाने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है तो वहीं उन्होंने कोतवाली परिसर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, उनका आरोप है कि भाजपा के प्रत्याशी, जोंगेद्र पाल सिंह रौतेला के घर के बाहर आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया जा रहा है
जहां उन्होंने प्रत्याशी के घर के बाहर मीट- मांस और शराब के साथ रुपये बाटे जाने की बात कही तो वहीं उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग, आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करा पा रहा है और पुलिस मामले में लापरवाही दिखाने का कार्य कर रही है बता दें की हल्द्वानी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर विधानसभा के मतदाताओं को लुभाने के लिए धनबल का प्रयोग करने के आरोप लगाए है
तो विभिन्न इलाकों में घर-घर वोटरों को रिझाने के लिए खाद्य सामग्रियां और रुपए बांटे जा रहे हैं जहां उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत दर्ज होने की बात कही है वहीं उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी अपनी हार को लेकर घबरा गए हैं और परिवर्तन की लहर में भाजपा सरकार पूरे प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें