उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में अश्व ” अमरजीत” को दी भावभीनी विदाई……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पुलिस लाईन रुद्रपुर के घुड़सवार दस्ते में शामिल अश्व “अमरजीत” द्वारा 23 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली। अश्व अमरजीत द्वारा कई महत्वपूर्ण शांति व्यवस्था व वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

अश्व अमरजीत की असामयिक मृत्यु पर पुलिस लाईन रुद्रपुर में शोक सलामी दी गई। एसएसपी महोदय द्वारा अश्व अमरजीत को पुष्प अर्पित किए व सलामी गार्द द्वारा ससम्मान श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply