उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

नये साल के जश्न को नशीला करने की कोशिश नाकाम स्मैक की खेफ के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

स्मैक के साथ यूपी का अंतरराज्यीय पुलिस के हत्थे चढ़ी बरेली से आयी स्मैक की खेप

नये साल के जश्न में बंटनी थी स्मैक

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) हल्द्वानी नये साल के जश्न में डूबने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से लाई गई स्मैक की खेप के साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले से यह स्मैक यहां तस्करी के लिए लाई गई थी। उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होने के बाद शुक्रवार की देर रात विशेष चैकिंग के दौरान नशा तस्कर को नैनीताल पुलिस ने स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया।यह जिला पुलिस की दूसरी सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नये साल को लेकर पुलिस सतर्क थी, जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। शुक्रवार को आधी रात को सुभाष नगर चैक पोस्ट पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतुन पाराशर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालकुआं व एस ओ जी की संयुक्त टीम चैकिंग कर रही थी।इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार की तालाशी ली तो उसके पास से 316 ग्राम स्मैक बरामद हुई।जिसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धनोती खरकपुर पक्की कुइयां बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शेर सिंह बताया।एस एस पी भट्ट ने बताया कि आरोपी शेर सिंह के पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी में लिप्त होने की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ पाराशर, थाना प्रभारी लालकुआं संजय कुमार,एस ओ जी प्रभारी नन्दन सिंह रावत,एस आई हरीश पुरी,अजय कुमार, पंकज वर्मा,बालक गिरी, त्रिलोक आदि शामिल थे। वही पुलिस को डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे ने पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। जानिए किस तरह तैयार होती थी स्मैक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बनाने के लिए कट पाउडर और पवार पाउडर का इस्तेमाल करता था। स्मैक तैयार करने के लिए ये माल शेर सिंह को किनौना अलीगंज बरेली निवासी बड़ा तस्कर राम सिंह मौर्य सप्लाई किया करता था। इसके बाद शेर सिंह दोनों पाउडरो को निश्चित मात्रा में मिलता और अलग से एक केमिकल मिलाया करता था। केमिकल का इस्तेमाल इसे ज्यादा पावर फुल बनाने के लिए करता था। पुलिस पूछताछ में शेर सिंह ने कई राजो से पर्दा उठाया है। उसने बताया कि बरामद स्मेक की खेप को हल्द्वानी और लालकुआं में आयोजित नये साल के जश्न में लेकर जा रहा था। आरोपी ने बताया कि ऐसे जश्न के लिए स्मैक की मांग अधिक रहती है।शेर सिंह के संपर्क में लालकुआं और हल्द्वानी के लोकल स्मैक तस्कर भी है।

Leave a Reply