उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त व एक्सीडेंट रोकने हेतु पुलिस का एक प्रयास….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी पंतनगर महोदय के निर्देशन में एक्सीडेंट रोकने हेतु थाना दिनेशपुर अंतर्गत

 

यह भी पढ़ें 👉  पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर ने किए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर....

टुकटुक के उतरने व चढ़ने के एक मार्ग में पूरी जाली लगाई गई जिससे टुकटुक में उतरने व चढ़ने का एक ही रास्ता रह गया है टुकटुक वाहनों में जाली लगाने से बच्चों के सड़क पर गिरने

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

की भी संभावना कम हो गई है व उतरने व चढ़ने का एक मार्ग होने से दुर्घटनाओं में भी कमी आने की संभावना है। लगभग 150 टुकटुक वाहनों में एक साइड में जाली लगाई गई है।

Leave a Reply