उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

16.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम और बेचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक काशीपुर व  क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में दिनांक 25/8/2022 को धाना कुण्डा पुलिस द्वारा पुराना बैला पुल के पास मैदान से चैकिंग के दौरान अभियुक्त सचिन पाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा मजार रोड थाना

 

आई टी आई जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष को चैकिंग के दौरान 16.19 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक तोलने के लिये प्रयुक्त एक इलैक्ट्रानिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाये 350/- रूपये धनराशि के साथ समय 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को रामपुर मिलक के किसी भाई नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाना व क्षेत्र में छोटी-छोटी मात्रा में ग्राहको को बेचकर अपना व परिवार का खर्चा चलाना बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बांध में आ रही चिन्हित भूमि का मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण……

 

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। तथा अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में थाना ITI में NDPS ACT से सम्बन्धित 03 अभियोग पंजीकृत है तथा बर्तमान में जमानत पर है। अभियुक्त सचिन पाल उपरोक्त के विरूद्ध थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO. 217/2022 U/S- 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह......

 

नाम पता अभियुक्त –
सचिन पाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम खड़कपुर देवीपुरा मजार रोड़ थाना आई टी आई जिला 30 सिंह नगर उम्र 24वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र, श्रद्धासुमन अर्पित व परिजनों को किया सम्मानित……

बरामद माल –
1- अभि0 के कब्जे से 16.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना 2- स्मैक बेचकर कमाये 350 रूपये धनराशि

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील पाल उपरोक्त –
1-FIR NO- 320/19 U/S- 8/21/22 NDPS ACT चालानी थाना ITI
2-FIR NO-175/21 U/S- 8/22/29 NDPS ACT चालानी थाना ITI
3- FIR NO-53/22 U/S- 8/21/22 NDPS ACT चालानी थाना ITI

Leave a Reply