उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

आरओबी निर्माणादायी कंपनी के अधिकारियों से मिले पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री……..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में बीते 22 मार्च से शुरू हुए काशीपुर के सुप्रसिद्ध चैती मेले में आगामी 28 व 29 मार्च की मध्य रात्रि मां बाल सुंदरी देवी के नगर मंदिर से चैती मंदिर तक जाने वाले डोला मार्ग को लेकर आज पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा ने काशीपुर में निर्माणाधीन आरओबी के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एक बैठक की और मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान निर्माणादायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा को माँ के डोला मार्ग को उक्त दिवस तक व्यवस्थित कराए जाने तथा उक्त मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

 

आपको बताते कि काशीपुर में प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि को मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ चैती मेले का शुभारंभ हो जाता है तथा सप्तमी तथा अष्टमी तिथि के मध्य रात्रि को प्रत्येक वर्ष मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर के मोहल्ला पक्ककोट स्थित नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करता है तथा त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि की मध्यरात्रि वापस नगर मंदिर के लिए आता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

इस बार बाजपुर रोड स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते मां बाल सुंदरी देवी के डोला मार्ग को लेकर शुरू से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी लेकिन प्रशासन की मध्यस्थता के चलते आरओबी की निर्माणादायी कंपनी दीपक बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा शुरू से ही डोला यात्रा मार्ग को लेकर आश्वस्त किया गया था कि डोला जाने और वापस आने वाली मध्यरात्रि डोलायात्रा मार्ग व्यवस्थित रहेगा। इसी को लेकर आज काशीपुर में पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री और दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ एक बैठक कर चर्चा की गई तथा उसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी ने डोला यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

इस मौके पर जहां दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय शर्मा ने कहा कि पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री के द्वारा डोलायात्रा मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए जो भी दिशा निर्देश दिए गए थे उन दिशा निर्देशों को उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को समझा दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि डोला यात्रा मार्ग में किसी भी तरह का कोई व्यवधान नहीं आएगा साथ ही इस दौरान उनकी तरफ से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे प्रकाश की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से केवल डोला और पैदल चलने वाले श्रद्धालु ही यहां से गुजर पाएंगे। वही इस दौरान पंडा परिवार के सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय शर्मा के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि डोला आने के समय तथा डोला वापस जाने के समय उक्त मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि डोला और पैदल श्रद्धालुओं सुरक्षा की दृष्टि से यहां से निकल पाएंगे बाकी अन्य वाहन महाराणा प्रताप चौक से चीमा चौराहा होते हुए तथा पटेल नगर से निकलते हुए डोले में सम्मिलित हो पाएंगे।

Leave a Reply