कोटद्वार- अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर दुगड्डा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष पूनम कैंत्यूरा और ब्लॉक अध्यक्ष उषा गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने कोटद्वार के मुख्य मार्गों पर आक्रोश रैली निकाली। रैली झंडा चौक होते हुए तहसील पहुंची और वहां पर सभा में तब्दील हो गई। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में भी प्रसव से लेकर टीकाकरण का कार्य ईमानदारी से कर रही है, लेकिन उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया। इस कारण वे अल्प मानदेय में ही अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का न्यूनतम मानदेय 18000 रुपये करने, सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त 3 लाख धनराशि देने और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियुक्ति पत्र देने की मांग की गई।
चेतावनी दी गई कि सरकार की ओर से यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। रैली में ज्योति बिष्ट, बसंती रावत, अंबिका, सुषमा रावत, रेखा, रोशनी, पुष्पा, प्रभा जोशी, सम्पत्ति, रश्मि, राजकुमारी, गोदांबरी, संतोषी, हिमानी, निर्मला, सरोजनी देवी, सुधा देवी और गुड्डी देवी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें