रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत/अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा दिनांक 20/03/2024 को बाईस पुल मेलाघाट रोड में वाहन चेकिंग
के दौरान *सिद्धार्थ कुमार पुत्र देवेन्द्र गौतम निवासी ऊंची बगुलिया थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर को 10 पेटी खुकरी सिगरेट मय वाहन सं0 UK 08 N 8867 स्विफ्ट डिजायर के क़ब्ज़े लेकर कस्टम विभाग खटीमा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया जा रहा है।
बरामदा माल –
(1) 10 पेटी खुकरी सिगरेट (मूल्य क़रीब 5 लाख)
(2) वाहन सं0 UK 08 N 8867 स्विफ्ट डिजायर

