उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पढ़िए आखिर क्यों जिला मुख्यालय की छत पर चढ़े युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

जिला मुख्यालय में मचा हड़कंप एसडीएम प्रत्युष सिंह से वार्ता के बाद शांत हुआ मामला

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जिला मुख्यालय में उस समय हड़कंप मच गया,जब एक युवक मुख्यालय की छत पर चढ़ गया। वही युवक ने छत पर चढ़ कर आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली।उसकी यह हरकत देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया, वही तुरंत युवक को नीचे उतारने के लिए उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह ने कारवाई शुरू कर दी। युवक को समझा बुझाकर नीचे उतार लिया गया। युवक के मुताबिक वह एक कलाकार है। युवक ने बताया कि सांस्कृतिक दलों के पंजीयन के लिए कलाकारों के तीन वर्षों के लिए आडिशन कराये जातें हैं। जिसके चलते सभी कलाकारों को राज्य की राजधानी देहरादून के लिए आमंत्रित किया गया है। युवक का कहना है कि विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है। पहाड़ के कलाकारों को देहरादून पहुंचना काफी मुश्किल है। आर्थिक रूप से और कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भी कलाकार राजधानी देहरादून जाने से बचाव कर रहे हैं। युवक का कहना है कि अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। कलाकारों की बात को दबाने का काम किया जा रहा।इस मामले में मंत्री बिशन सिंह चुफाल से मुलाकात की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह और पंतनगर के सीओ सिटी अमित कुमार के आश्वासन पर युवक को छत से नीचे उतारा जा सका। वही इससे पहले भी एक युवक द्वारा सूचना विभाग के कार्यालय में पैट्रोल ले जाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी।अब पुनः इस तरह की हरकत से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।

Leave a Reply