Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

मतदान और मतगणना की सभी तैयारिया पूरी, स्ट्रांग रूम भी है तैयार- नितिन सिंह भदौरिया….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में व जनपद में तैनात प्रेक्षकों की मौजूदगी में जिला सभागार में नगर निकाय निर्वाचन सम्बन्धित बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि जनपद के 17 निकायों में सुलभ व निर्वाध मतदान हेतु 567684 मतदाताओं के लिए 619 मतदेय स्थल बनाये गये है, जिनमे 229 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील व 279 संवेदनशील मतदेय स्थल चिन्हित है। उन्होने बताया कि जनपद में 20 पिंक बूथ बनाये गये है जिसमे नगर निगम रूद्रपुर में 15 व नगर निगम काशीपुर में 05 पिंक बूथ बनाये गये है। निकायो को 23 जोन व 53 सैक्टर में विभाजित किया गया हैं उन्होने बताया कि मतदान कार्मिकों को दो प्रशिक्षण व मतगणना कार्मिकों को एक प्रशिक्षण दे दिया गया है। उन्होने बताया कि 3484 मतदान व 1512 मतगणना कार्मिक लगाये गये है। मतदान व मतगणना की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है व स्ट्रांग रूम भी तैयार कर लिए गये है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नगर निकाय क्षेत्रों को 3 सुपर जोन, 23 जोन व 53 सैक्टरों में बाटा गया। शान्तिपूर्ण, निर्वाध निर्वाचन सम्पन कराने के लिए  2656 सुरक्षा बल लगाये गये है। पिंक बूथों में महिला सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है व प्रत्येक थाने में एक-एक क्यूआरटी टीम तैनात की गयी है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, प्रेक्षक रीना जोशी, संजय कुमार, ईला गिरी, डॉ0 शिव कुमार वर्नवाल, हरीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, वीसी जय किशन, रिटर्निंग अफिसर टीएस मर्तोलिया, सीएस इमलाल, आशिमा गोयल, मनीष बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, नोडल प्रेक्षक विपिन कुमार सहित सभी आरओ, एआरओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!