उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में 5 अगस्त को निकलेगी भव्य ध्वज यात्रा,ध्वज यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण…….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में विभिन्न धार्मिक संगठनों के सहयोग से आगामी 5 अगस्त को निकलेगी भव्य ध्वज यात्रा…….

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में आज अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के तीसरे वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर धर्म यात्रा महासंघ की काशीपुर शाखा द्वारा विभिन्न धार्मिक संगठनों के सहयोग से आगामी 5 अगस्त को नगर में एक भव्य ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री केके अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि ध्वज यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । इस ध्वजयात्रा के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

ध्वज यात्रा को सफल बनाने एवं सभी तैयारियों पर अंतिम मंथन करने हेतु गत दिवस रामलीला मैदान में पंडित राघवेंद्र नागर की अध्यक्षता तथा धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री केके अग्रवाल के संचालन और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली के संयोजन में एक बैठक हुई जिसमें नगर एवं क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता का आह्वान किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में 5 अगस्त दिन शनिवार को सांय 5:00 बजे किला बाजार पहुंचे जहां से यात्रा प्रारंभ होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि इस महान पर्व के अवसर पर अपने अपने घरों , प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कम से कम 11 दीए जलाएं और मिष्ठान वितरित करें क्योंकि देश के हिंदू समाज के लिए यह गौरवमय और ऐतिहासिक अवसर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

बैठक में अशोक पैगिया ,आरपी राय, विकास शर्मा खुट्टू महेश अग्निहोत्री, गगन कांबोज, क्षितिज अग्रवाल, मदन मोहन गोले ,जयप्रकाश सिंह ,सुभाष चंद शर्मा ,डीसी पांडे विनोद मेहरोत्रा संजय भाटिया अश्वनी शर्मा चंद्रभान सिंह गौरव गुप्ता मनोज कुमार अमित सक्सेना महेंद्र खुराना पवित्र शर्मा , अजय चौहान शुभम चौहान शेषकुमार सितारा रमन बिहारी दास सहित दर्जनों समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध लोगोने भाग लिया।

Leave a Reply