दिल्ली में लहराएगा कांग्रेस का परचम- अलका पाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,AICC द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोऑर्डिनेटर बनाई गई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने प्रचार अभियान में कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव इस बार कांग्रेस के पक्ष में निर्णायक रहेगा। जिस तरह से कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में दिल्ली की बहनों को “प्यारी दीदी योजना” में प्रत्येक माह ₹2500, जीवन रक्षा योजना में ₹ 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, फ्री राशन किट के अंतर्गत ₹500 का गैस सिलेंडर, 250 ग्राम चाय की पत्ती, 2 किलो चीनी, 5 किलो चावल, 6 किलो दाल, 1 लीटर तेल जैसी आधारभूत जनहित से जुड़ी आवश्यकताओं  को प्रमुखता से उठाया है, उससे साफ जाहिर है कि भाजपा और आप जैसे राजनीतिक दल बैक फुट पर आ गए हैं।

 

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में उमड़ रही भीड़ ने यह दर्शा दिया है कि अब दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के दरवाजे बंद होने के कगार पर आ गए हैं। पीसीसी सदस्य अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार की उल्टी गिनती आरंभ हो चुकी है। फ्री की रेवड़ी बांटने के झासे में अब जनता नहीं आने वाली। पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक को कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव के सामने दिल्ली में उतरना पड़ा, इससे साफ जाहिर है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। परिस्थितियों कुछ भी हो दिल्ली की सरकार कांग्रेस के बिना संभव नहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!