उत्तराखण्ड क्राइम

“Alert! बूस्टर डोज के नाम पर ठग पूछ रहे OTP, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट” पढ़े ख़बर और रहे सतर्क ……

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड। बूस्टर डोज लगाने के नाम पर ठगी का ऐसा सिलसिला शुरू हो गया है जो आपके बैंक खाते में डाका भी डाल सकता है। आपकी एक गलती आपके एकाउण्ट को खाली कर सकती है। दरसअल इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बूस्टर डोज लगाने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहा है। वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की जानकारी लेने के लिए आपसे बूस्टर डोज लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने को कहा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा। अगर आपने ओटीपी नंबर की जानकारी फोन करने वाले को दे दी तो यह आप के लिए काफी घातक साबित होगा और आपकी यही एक गलती आपकी जिंदगी भर की जमा पूंजी पर डाका डलवा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

बूस्टर डोज के नाम पर ठगी को रोकने के लिए साइबर सेल भी सक्रिय हो गया है। साइबर सेल ने लोगों से किसी के भी झांसे में न आने की अपील की है। साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि बूस्टर डोज लगाने के लिए आपको कहीं भी रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

कॉल आएगा और ठग पूछेगा, क्या आपको दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं?

आप कहेंगे- हाँ

ठग- सर आपको बूस्टर डोज लगना है, मैं आपका रजिस्ट्रेशन कर रहा हूँ, OTP आएगा, उसे बता दीजिए।

 अगर आप OTP दे देते है तो आपके साथ बड़ी ठगी हो सकती है

 इसलिए सतर्क रहें, सुरक्षित रहें !!

#UttarakhandPolice #CyberCrime

Leave a Reply