अग्रवाल समाज ने विकास शर्मा को दिया समर्थन, गल्ला मण्डी में भाजपा की जीत के लिए एकजुट हुआ अग्रवाल समाज………

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा का गल्ला मण्डी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे अग्रवाल समाज के लोगों ने विकास शर्मा को समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अग्रवाल समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि विकास शर्मा की जीत निश्चित है उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज उन्हें अपना भरपूर समर्थन देगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके लिए हमेशा मैं ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने व्यापारियों के हित में कई अहम फैसले लिये हैं। शहर में भी व्यापारियों की जो समस्याएं हैं उन्हें सीएम धामी से मिलकर दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भाजपा पर भरोसा करता आया है इस चुनाव में भी अग्रवाल समाज के समर्थन से भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।

 

उन्होंने कहा कि रूद्रपुर का विकास भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस तरह एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले लेकर प्रदेश को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं ठीक इसी तरह रूद्रपुर में जन कल्याण के लिए बड़े फैसले लेकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए समय समय पर प्रबुद्ध जनों का मार्ग दर्शन भी लिया जायेगा। उन्होनंे कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।  इस दौरान सभा की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने की संचालन नितेश गुप्ता ने किया। भाजपा प्रत्याशी ने अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ गल्ला मण्डी क्षेत्र में व्यापारियों के जनसंपर्क भी किया और आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

 

इस अवसर पर श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र तुलसियान, हरिशंकर अग्रवाल, अशोक बंसल, राजेश श्यामपुरिया, अशोक मित्तल, निर्वाचन अभिकर्ता अधिवक्ता प्रमोद मित्तल,  वार्ड प्रत्याशी श्रीमती राजरानी मित्तल, हरीश मित्तल, ताराचंद अग्रवाल, देवीदयाल गुप्ता, अमित जैन, रणवीर गुप्ता, संजीव जैन, बजरंग लाल गर्ग, आनंद अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, रोहित मित्तल, सुषमा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, रविन्द्र गर्ग, मनोज मित्तल,ललित गोयल सहित अग्रवाल सभा रुद्रपुर के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!