उत्तरप्रदेश ज़रा हटके रामपुर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सपा नेता आज़म खां को शत्रु सम्पत्ति मामले हाईकोर्ट ने दी जमानत…

ख़बर शेयर करें -

आज पहुंचेंगे सीतापुर जेल से रिहा होकर रामपुर

पत्नी ताजीम फातिमा बोली जिन्होंने हमारा साथ दिया उनका शुक्रिया

रामपुर-(एम सलीम खान) सपा के कद्दावर नेता आजम खां को आखिरकार उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शत्रु सम्पत्ति के मामले जमानत दे ही दी। जिसके बाद सीतापुर जेल से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया।सपा सूत्रों की मानें तो आज़म खां आज देर शाम तक अपने निजी आवास रामपुर पहुंचेंगे। आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की सरकार जातें ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता आज़म खां पर शिकंजा कस दिया था।

 

कई संगीन मामलों में उन्हें सीतापुर जेल में निरुद्ध किया गया था। वही उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खां को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में मां ताजीम फातिमा सहित निरुद्ध किया गया था। हालांकि इस मामले में मां बेटे को पहले ही जमानत दे दी गई थी। लेकिन आजम खां पर दर्ज शत्रु सम्पत्ति के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। जिसका मुख्य कारण यह था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आज़म खां को भूमाफिया बताते हुए जमानत न देने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

आजम खां ने इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर अपने मौलिक अधिकार का हनन और लंबे समय से जेल में बंद के बीमारी के उचित उपचार हेतु सुप्रीम कोर्ट से जमानत देने की याचिका दायर की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट को कड़ी फटकार लगाते हुए, उन्हें जमानत देने पर विचार करने का आदेश दिया था। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार का पक्ष सुनते हुए सपा नेता आज़म खां को शत्रु सम्पत्ति के मामले में जमानत दे दी। वही जमानत मिलने के बाद आज़म खां के बाहर आने का रास्ता साफ हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

जमानत मिलने के बाद आज लंबे अर्से के बाद वह अपने ग्रह जनपद रामपुर पहुंचेंगे। जमानत मिलने के बाद सपा नेता आज़म खां की पत्नी और रामपुर की पूर्व विधायक ताजीम फातिमा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आज देर शाम तक आज़म साहब रामपुर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी रिहाई की सबसे अधिक खुशी संगठन के कार्यकताओं को है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

वही उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं, जो इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आज़म खां साहब सपा में रहेंगे या नहीं यह उनका फैसला होगा,इस बारे मैं कुछ नहीं जानती। उन्होंने कहा कि वह कहां जाएंगे और कहा नहीं यह उन पर निर्भर है।जब उनसे पूछा गया कि जेल जाने के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आज़म खां पर कोई तवज्जो नहीं दी, क्या आप इस बात से सपा से खफा है।जिस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में आप उन्हीं से पूछ लेना। फिलहाल आज़म खां के रामपुर लौटने की तैयारिया जोरों पर है।

Leave a Reply