उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

पिछले दिनों हुई भारी बरसात के बाद कलसिया नाले से हुए नुकसान का किया गया स्थलीय निरीक्षण…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी\कालाढूंगी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम के कलसिया नाले से पिछले दिनों हुई भारी बरसात के बाद नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री काठगोदाम इंटर कॉलेज में आपदा राहत कैंप में पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की सरकार आपदा से संबंधित सारी तैयारियां कर रही है

और 8 अगस्त को आए भीषण बरसात के बाद कलसिया नाले ने भारी नुकसान किया है लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ और उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है सरकार पूरी तरह प्रभावित परिवारों के मदद को तत्पर है और अधिकारी 24 घंटे काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

वाही केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कालाढूंगी में भी बारिश से हुए नुकसान का निरक्षण किया। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कालाढूंगी क्षेत्र के रामपुर ,गुलजारपुर , छोटी हल्द्वानी,में बारिश से हुए नुकसान का निरक्षण किया व हर सम्भव मद्दत् करने का आश्वासन दिया ,वही विभागो से नुकसान का लेखा जोखा बनाकर उनको देने की बात कही

यह भी पढ़ें 👉  सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर चुघ ने सोंपा डीएम को ज्ञापन…..

 

जिससे पीड़ित परिवार की मद्दत हो सके इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी,रेखा कोहली,तहसीलदार प्रियंका रानी,सहित सिंचाई विभाग, पी,डब्लू,विभाग,विद्युत विभाग ,वन विभाग आदि अधिकारी सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल,सांसद प्रतिनिधि भगवान सिंह,तिवारी, मौजूद रहे

Leave a Reply