उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

मानसून सीजन की घंटी बजने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी और जिला प्रशासन मुस्तैद…

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-मानसून सीजन की घंटी बजने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी तथा जिला प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रहा है,जहां जिलाधिकारी और डीएफओ ने कहा कि मानसून सीजन आ चुका है व्यवस्था दुरुस्त हैं, तो दूसरी और वही चकडामों के हालात कुछ और बयां कर रहे हैं,वही एक परिवार गौला नदी के कटाव वाले क्षेत्र में अभी भी रह रहा है, यह नदी का किनारा है जहां प्रतिवर्ष नदी कई बीघा जमीन नस्तेनाबूद कर देती है,

 

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तिलौरा ग्रामसभा में किया स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्मारक का लोकापर्ण…….

यह परिवार खतरे की जद पर है, वही इसके आसपास पानी के कटाव को रोकने के लिए पूर्व में बने चकडामो की स्थिति अत्यधिक खराब है, ऐसे में अगर नदी का बहाव तेज होता है तो स्थिति दयनीय हो सकती है,तो वही डीएफओ तराई संदीप कुमार के अनुसार नदी में चैनल बनाए गए हैं, जिनसे नदी का बहाव दूसरी ओर कट जाएगा, डीएफओ के अनुसार 43 कंट्रोल रूम और 16 वायरलेस सिस्टम एक्टिवेट किए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  जगंल में खेला गया बड़ा खेल, लालकुआँ-वन तस्कर जंगल के रक्षकों के साथ मिलीभगत कर काट दिए 15 बेशकीमती खैर के पेड़…..

 

जिन की मदद से ग्रामीण 24 घंटे मै कभी भी कंट्रोल रूम के कांटेक्ट में रह सकते हैं, बताते चलें कि यह देवरामपुर हल्दुचौड का वह क्षेत्र है जो नदी के किनारे हैं और प्रतिवर्ष यहां कई बीघा जमीन नदी अपने साथ बाहर ले जाती है , पिछले वर्ष कई मकान पानी के बहाव मे बह चुके हैं ,अगर नदी का बहाव ज्यादा भी होता है तो अधिकारियों के मुताबिक कटाव की संभावनाएं कम है

Leave a Reply