Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

पुलिस की कार काटने के बाद इनामी बदमाश ने पिस्टल छीन कर भागा : पुलिस ने किया एनकाउंटर…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर –  काशीपुर में बीती रात बीते एक वर्ष पूर्व उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में हुए बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य शूटर सरबजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर रुद्रपुर ले जाते समय काशीपुर के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फटने के बाद भागने की कोशिश करने पर हत्यारोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में हत्यारोपी के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान काशीपुर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

 

वीओ : आपको बताते चलें कि बीते वर्ष 28 मार्च 2024 को उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह के द्वारा स्थान बदलते रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस बीच उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने सरबजीत सिंह के ऊपर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। इसके बावजूद भी वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इस बार पुलिस को सूचना मिली कि वह पंजाब के तरनतारण में छिपा हुआ है।

 

इसके बाद नानकमत्ता थानाध्यक्ष के उमेश कुमार के नेतृत्व में पंजाब गयी टीम उसे गाड़ी से मंगलवार को पंजाब से गिरफ्तार कर रुद्रपुर ले जा रही थी कि काशीपुर के पास गाड़ी का टायर फ़टने से गाड़ी पलट गई। इस दौरान हत्यारोपी सरबजीत सिंह संजय कुमार नामक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर गाड़ी से कूद गया और गेहूं के खेत में भागा। इसके बाद उसने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली शुभम सैनी नामक पुलिस कर्मी के बाएं हाथ के बाजू पर लगी। इसके बाद पुलिस ने भी जवारी कार्यवाही में गोली चलाई।

 

पुलिस के द्वारा जवाबी कार्यवाही में हत्यारोपी सरबजीत सिंह के दोनों घुटनों में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल हत्यारोपी को लेकर पुलिस काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंची जहां उसका उपचार किया गया। वही गाड़ी पलटने से नानकमत्ता थाने के थानाध्यक्ष उमेश कुमार और पुलिसकर्मी धनराज शाह के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है। इस दौरान सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!