हाई स्कूल में 98% अंक प्राप्त कर परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया, पढ़े रिपोर्ट……
लालकुआं (नैनीताल)-निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के खड़कपुर गांव में रहने वाले दिव्यांशु ने हाई स्कूल सीबीएसई की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र वासियों और परिवार का मान बढ़ाया है। दिव्यांशु भविष्य में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के परीक्षा क्वालीफाई करना चाहते हैं। बताते चलें कि ग्राम खड़कपुर निवासी कमला देवी के पुत्र दिव्यांशु ने उनके परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। दिव्यांशु के पिता उनकी बाल्यावस्था में ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
यहां मोटहल्दू स्थित भारत बाल विद्या मंदिर में दिव्यांशु कक्षा 10 में अध्ययनरत थे। जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है। दिव्यांशु ने बताया कि उनकी मेहनत के पीछे उनके परिवार एवं गुरुजनों का सहयोग है जिसकी बदौलत उन्हें हाई स्कूल की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त हुए हैं। इधर माता कमला देवी ने कहा कि उनका बेटा बहुत मेहनती है और पढ़ाई के प्रति समर्पित रहता है और परिवार के सभी लोग उसका सहयोग करते हैं। अपने बेटे द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन किए जाने पर उन्होंने शुभ आशीष प्रदान किया है।
इधर समाजसेवी गोविंद भट्ट ने अपनी टीम के साथ दिव्यांशु के घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि होनहार दिव्यांशु ने घर और विद्यालय का ही नहीं बल्कि गांव का भी नाम रोशन किया है और वह इसी प्रकार निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहें ऐसी कामना करते हैं। विदित रहे कि दिव्यांशु अपने परिवार में 7 महीनों में एकलौता भाई है जिसकी कामयाबी पर बहनों ने भी दिव्यांशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें