उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

आखिरकार प्रशासन ने ली व्यापारियों की बैठक। जाने क्या निकला अतिक्रमण पर समाधान का रास्ता।…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) पुलिस, तहसील प्रशासन द्वारा आए दिन फड़-ठेला व्यापारियों के चालान, फड़ हटाने एवं धमकाने जैसे मामलों को लेकर फड़-ठेला व्यापारियों में आक्रोश देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने समाधान का रास्ता निकालने को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की। यह बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें नगर पंचायत, पुलिस, राजस्व प्रशासन के साथ ही सिटी मिशन के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में कालाढूंगी नगर क्षेत्र व बाजार में अस्थाई रूप से  फड़-ठेला लगाकर रोजी रोटी का जुगाड़ करने वालों को परेशान किये जाने का मुद्दा छाया रहा।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

बैठक में कहा गया नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार में लगने वाले फड़-ठेला व्यापारियों को नगर पंचायत प्रशासन व्यवस्तित करेगा। साथ ही फड़-ठेला व्यापारियों से आग्रह किया गया कि सड़क पर अधिक सामान फैलाकर दुकान न लगाएं। अन्यथा चालान की कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। इसी के साथ मुख्य हाइवे के निकट लगने वाले फड़-ठेले वालों से भी आग्रह किया गया कि अपनी दुकान को जितना हो सके 10 मीटर तक पीछे हटाकर लगाएं। किसी की दुकान से यातायात प्रभावित होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

इसी के साथ अतिक्रमण के नाम पर अस्थाई फड़-ठेले वालों ने बैठक लेने वाले प्रशासन से पूछा कि अस्थाई फड़-ठेले वाले अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं या पक्का निर्माण करने वाले। यहां नगर पंचायत, पुलिस एवं तहसील प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर अस्थाई रूप से फड़-ठेला लगाने वालों को हटाकर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर लेता है,

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

जबकि पक्के अतिक्रमण पर प्रशासन कोई करवाओ नहीं करता है। बैठक में नायब तहसीलदार वाईके पांडे, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, नैनीताल जिले के सिटी मिशन मैनेजर डा, आईपी पंत, पटवारी मीना कोहली, एसआई कामित जोशी सहित व्यापारी वकील अहमद, मोहन सिराड़ी,  सामाजिक कार्यकर्ता ज़ुबैर आलम आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply