लुकास टी वी एस मजदूर संघ पंतनगर, उत्तराखंड का दिनांक 26/10/2023 से चल रहे लम्बे संघर्ष के पश्चात आपसी सहमति से दिनांक 10/01/2025 को त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से सम्पन्न हुआ। जिसमें उपश्रमायुक्त महोदय श्रीमान के०के०गुप्ता जी, सहायक श्री अंकित जोशी, प्रबन्धन की ओर से श्री विक्रम सिंह राणा (प्लांट हेड), श्री एन०आर० मणि (कारपोरेट एच आर हैड),श्री वी पी सिंह (हैड एच आर ), और श्रमिक पक्ष से मनोहर सिंह, बसन्त गोस्वामी,हरीश चन्द्र सिंह, राजेश चन्द्र, दीवान सिंह,व 27 अन्य कर्मचारी सम्लित रहे दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमति से सभी विवादों का निस्तारण करते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। संगठन के लम्बे समय अन्तराल से चल रहे प्रर्दशन में श्री गणेश मेहरा जिलाध्यक्ष,श्री दीपेन्द्र भट्ट जिला मंत्री,श्री अजित चौहान जिला कोषाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ व सभी संगठनों का समर्थन के लिए तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं।
Breaking News
सुशीला तिवारी अस्पताल में जांचें हुई महंगी! सिटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड के अब देने होंगे इतने रुपए…..
स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया……
दीपक बाली ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में संभाला मोर्चा……
कुंभ के नाम पर ठगी का आरोप……
दिल्ली में लहराएगा कांग्रेस का परचम- अलका पाल
नैनीताल के बंद मकान में लगी आग: लपटों ने लिया विकराल रूप, दमकल की टीम ने पाया काबू…….