उत्तराखण्ड रुद्रपुर

प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर की परखी शांति व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

(पुलिस, पीएसी, और सीपीयू ने मिलकर निकाला शहर में फ़्लैग मार्च)

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर जिले की शांति व्यवस्था परखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने नगर के डीडी चौक से शहर भर में फ़्लैग मार्च निकाला। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन युगल किशोर पंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में यह फ़्लैग मार्च नगर के डीडी चौक से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड, श्याम टाकीज़, आवास विकास, रिंग रोड, नैनीताल हाइवे, सिविल लाइन,महाराजा अग्रसेन चौक, काशीपुर बायपास रोड, इन्दा कालोनी, सिंह कालोनी, आदर्श कालोनी,गाबा चौक, सुभाष कॉलोनी, गल्ला मंडी,भगत सिंह चौक से होते हुए सब्जी मंडी से सिब्बल सिनेमा रोड होते इन्दा चौक पर सम्पात हुआ।इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने आम जनमानस से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की वहीं अराजकता फैलने के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कारवाई की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अराजकता फैलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनपद के अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जनपद में अराजकता फैलने के खिलाफ गुन्डा एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिले में किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।एस एस पी कुंवर ने कहा कि जो कोई भी जनपद में अराजकता फैलने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं,जिस किसी ने भी सोशल मीडिया पर भर्मक प्रचार प्रसार किया उससे भी संख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ नारायण मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा,सीओ सिटी रूद्रपुर अभय प्रताप सिंह, सीटों पंतनगर अमित कुमार,सीओ परवेज अली,सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी,सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, सीपीयू यूनिट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

Leave a Reply