Breaking News

हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन का बड़ा कदम…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा थाना बनाने की राह आसान हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस जमीन पर थाना भवन बनाने के लिए 390.16 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। कार्यदायी संस्था को धनराशि अवमुक्त होते ही भवन बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।

 

हल्द्वानी- साल भर पहले बनभूलपुरा की जिस जमीन के लिए हल्द्वानी में हिंसा हुई और कई दिनों तक लोगों को कर्फ्यू झेलना पड़ा अब वहां थाना बनाने की राह आसान हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस जमीन पर थाना भवन बनाने के लिए 390.16 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। कार्यदायी संस्था को धनराशि अवमुक्त होते ही भवन बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा के नाम से पहचानी जाने वाली जमीन पर मदरसा और मस्जिद बनाकर अतिक्रमण किया गया था। आठ फरवरी 2024 को नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा हो गई। कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया था और चोरगलिया रोड स्थित थाने में आग लगा दी थी। इस पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी। प्रशासन ने 800 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर कब्जे में ले लिया था। तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस जमीन पर थाना खोलने की घोषणा की थी। मंगलवार को सीएम ने बनभूलपुरा थाने के लिए 390.16 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बजट अवमुक्त होने के बाद थाने के भवन निर्माण की कार्रवाई शुरू करा दी जाएगी।

अतिक्रमण मुक्त कर पुलिस को सौंपी गई थी जमीन
नगर निगम ने मलिक का बगीचा में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर पुलिस विभाग को हस्तांतरित कर दिया था। पुलिस विभाग ने मौके पर अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जो वहां आज भी है। तब पुलिस विभाग की ओर से ही इस भूमि पर थाना खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

106 दंगाई हुए थे गिरफ्तार
बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस ने मामले से जुड़े 106 दंगाईयों को गिरफ्तार किया था। इसमें से लगभग 52 आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत अन्य अभी जेल में हैं

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!