उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अभिनेत्री ऋतूपर्णा विश्वास ने इला दीदी नाटक का किया मंचन….

ख़बर शेयर करें -

 

नाटक इला दीदी कार्यक्रम का दीप प्रवजलित कर किया गया शुभारम्भ…….

 

रुद्रपुर- विश्वविख्यात बांग्ला लेखिका बेबी हालदार और बांग्ला सिनेमा,टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री व प्रसिद्ध रंगकर्मी ऋतुपर्णा विश्वास प्रेरणा अंशु के 37वें वार्षिकोत्सव में बंगाली विस्थापित समाज की आपबीती पर लिखी किताब छिन्नमूल के विमोचन के अवसर पर रुद्रपुर के विशाल नजारा हॉल में 12 जुलाई को उपस्थित थी। भारी बरसात के बावजूद पूरा हाल खचाखच भरा था। बेहतरीन कार्यक्रम को देखते हुये शक्तिफार्म के समाजसेवियों ने इस नाटक का मंचन शक्तिफार्म में करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

स्त्री मुक्ति की थीम पर आधारित नाटक इला दीदी की एकल प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। अभिनेत्री ऋतूपर्णा ने अकेले कई किरदार की भूमिका अदा किया। इस नाटक के निर्देशक शुभेंदु बांग्ला फिल्म और टेलीविजन के चर्चित निर्देशक व अभिनेता हैं। प्रसिद्ध लेखिका बेबी हालदार ने अपने जीवन की कुछ व्याथा सुनाया। कार्यक्रम से माँ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

इस मौक़े पर पलाश विश्वास, रुपेश सिंह,समीर रॉय,शालिनी सिंह,ओंकार सिंह ,शेखर पाखी,नवीन जोशी,पंकज रॉय,निर्मल सरकार,रामचंद्र राय,संजय बछाड़ ,जयंत मण्डल,मखान मण्डल,विश्वजीत हालदार,सुमित मण्डल,राजा हालदार,रविंद्र अग्रवाल,विक्की मण्डल,नरेश साना,अनुप सरकार,किशोर रॉय,समर देवनाथ,सूरज देवनाथ,देवेंद्र मेहरोत्रा,रंजीत हालदार,मिहिर अधिकारी,दिनेश दास, लक्की कालरा,राजकुमार डालमिया,मनोज राय,सव्यसाची हालदार,आदि लोग मौजुद थे।

Leave a Reply