उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा 09 वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई….

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद  उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान NBW व  वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 28/10/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन  में वारंटी

1-फौजदारी वाद संख्या 305/2018 धारा -60 ex act राजू सैनी पुत्र ठगरी सैनी निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर

2- फौजदारी वाद संख्497/11/ धारा -377/511 इश्तियाक पुत्र इलियास निवासी डिजाइन सेंटर के पास काशीपुर नई बस्ती

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

3- एफ आई आर नंबर1406 /2017 धारा – 207 mv act एहतेशाम पुत्र इफ्तिखार हुसैन निवासी मेहंदी मिलाप चौक मोहल्ला अली खान काशीपुर जिला उधम सिंह नगर

4- एफ आई आर नंबर  550/17 धारा – 389 IPC आरिफ उर्फ लक्की पुत्र रईस अहमद निवासी मोहल्ला थाना साबित काशीपुर

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

5- एफ आई आर नंबर662 /18 धारा- 380/457/411 सोहेल पुत्र वाजिद हुसैन निवासी मजरा वार्ड नंबर 22 थाना काशीपुर

6- फौजदारी वाद संख्या 3889/ 2019 धारा – 138 ni act रजवंत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी कचनार गाजी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर

7-फौजदारी वाद संख्या 6937 /2020धारा – 138/ni act दीपा राणा पत्नी छत्र सिंह राणा निवासी कुमाऊं कॉलोनी कचनागाजी काशीपुर

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

8-फौजदारी वाद संख्या 7078 /2020धारा- 138 ni act विमलेश पत्नी अजय गुप्ता निवासी भूर जिओ वाली गली चंद्रा समाज मंदिर के सामने काशीपुर जिला उधम सिंह नगर

9- फौजदारी वाद संख्या 2862 /17 धारा 323/504/506 ipc आसिम पुत्र एवं मोहल्ला काजी बाग उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply