
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय चिकित्सा एवं काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर ढींढसा, कमांडिंग ऑफिसर, मिलिट्री हॉस्पिटल लैंसडौन ने किया। यह शिविर एमएच लैंसडौन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेजर बिनी, मेडिकल ऑफिसर, दंत चिकित्सक डॉ समर्थ त्रिपाठी, नर्सिंग ऑफिसर मेजर सौम्या, साइकोलॉजिस्ट मैत्री मेहता एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों का जनरल चेकअप, वाइटल पैरामीटर चैकअप, आंखों तथा दांतों का परीक्षण किया और उन्हें रोगों से बचाव के उपाय बताए।

विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई बनाए रखने, संतुलित आहार लेने तथा नियमित व्यायाम करने की सलाह दी और बीमारियों के बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान साइकोलॉजिस्ट/काउंसलर मैत्री मेहता के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग भी की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल जी ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का होना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना चाहिए। अंत में उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी,वी एस एम, एवं लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर ढींढसा,सी ओ, एमएच लैंसडौन एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
