उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बाघ के हमलो से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए आदमखोर बाघ के सर्च अभियान में जुटा शूटरों का दल…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) फतेहपुर रेंज में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुके आदमखोर बाघ को वन विभाग अभी तक नहीं पकड़ पाया है. ऐसे में स्थानीय लोगों में रोष है, बाघ को पकड़ने के लिए राममनगर गुजरात से आई 36 सदस्यीय टीम बाघ को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली है.

वहीं बीते दिन तीन मवेशियों को निवाला बनाए जाने के बाद लोग खौफजदा हैं वन विभाग और गुजरात से आई टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए जंगल में कई मचान तैयार किए हैं. जिससे बाघ को ट्रेंकुलाइज कर उसको पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

इसके अलावा डेढ़ सौ से अधिक वन कर्मियों के अलावा 80 कैमरा ट्रैप और पिंजरा भी लगाए गए हैं, लेकिन बाघ पकड़ से बाहर है. वहीं शनिवार को जंगल से लगे भदुनी गांव में तीन मवेशियों को निवाला बनाए जाने के बाद लोग खौफजदा हैं.

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

बाघ पिछले 3 महीने में 6 लोगों को निवाला बना चुका है. वहीं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने आदमखोर बाघ को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं और आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर पहुंच चुके हैं. शूटरों का दल आदमखोर बाघ के सर्च अभियान में जुट गया है. वही डी ऍफ़ ओ कोसी रेंग रामनगर चन्द्र शेखर ने बताया रामनगर वनविभाग फ़तेह पुर रेंग में पिछले कुछ महीनो से ग्रामीणों पर हमला किया जा जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

जिसमे कई ग्रामीणों की म्रत्यु भी हो गई उसी को देखते हुए वहां पर रेस्क्यू ओपरेशन चलाया जा रहा है टाइगर को खोजने के लिए जगह जगह मचान बनाये गए है जिसमे टीम रात में बैठती है और गतिविधि पर नज़र रखती है

Leave a Reply