चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में किया गया एक विशेष बैठक का आयोजन…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- गत दिवस चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में गौरी केयर सेंटर (गौशाला) के निर्माण के संदर्भ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तन, मन व धन से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। गौरी केयर सेंटर की टीम को सराहते हुए वक्ताओं ने कहा कि गौ वंश संरक्षण के लिए यह एक अनूठा और सराहनीय कदम है। जहां आजकल युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, वहीं गौरी केयर सेंटर के युवा समाज के उत्थान और गौ सेवा के प्रति समर्पित हैं। वक्ताओं ने यह भी कहा कि गौशाला के निर्माण से क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंचने वाले नुकसान से भी बचाव होगा।

 

गौशाला निर्माण के लिए गौरी केयर सेंटर के सचिव मोहित जोशी पुत्र नरेंद्र जोशी ने अपनी संपत्ति दान करने का संकल्प लिया। क्षेत्रवासियों ने मोहित जोशी का आभार व्यक्त किया और गौशाला निर्माण को सफल बनाने में हर संभव सहयोग देने की बात कही। गौरी केयर सेंटर के सचिव मोहित जोशी और अध्यक्ष दीपक पांडे के नेतृत्व में टीम ने अब तक सड़क किनारे घायल और बीमार गायों का इलाज किया है। इन गायों में दुर्घटनाग्रस्त, कीड़ों से संक्रमित, या भूखी-प्यासी गायें शामिल हैं। इलाज के बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाता रहा है। गौशाला निर्माण से न केवल बेसहाय पशुओं को आश्रय मिलेगा, बल्कि इससे किसानों की फसलों को बचाने में भी मदद मिलेगी। बेसहाय गौ वंश को गौशाला में स्थानांतरित करने से पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान मिलेगा।

 

बैठक के अंत में मोहित जोशी ने क्षेत्रवासियों और किसानों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने और गौ सेवा में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौ वंश संरक्षण से न केवल हमारी परंपरा और संस्कृति को बल मिलेगा, बल्कि यह समाज और पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगा। गौरी केयर सेंटर की टीम ने इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी से आर्थिक, शारीरिक, और सामाजिक सहयोग की अपील की। यह पहल गौ वंश संरक्षण की दिशा में एक आदर्श कदम बनकर उभरेगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष दीपक पांडे , सचिन मोहित जोशी,  नरेंद्र जोशी,   कैप्टन प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गोस्वामी, नंदन बोरा, गोपाल सिंह नेगी,  मूलचंद कोरी, चंदन सिंह बोरा, रमेश कार्की ,  धरम सिंह रमोला व  गोविंद सिंह डसिला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। चित्र परिचय । पश्चिमी राजीव नगर घोड़ा नाला    गौशाला के निर्माण स्थल का निरीक्षण पर पहुंचे क्षेत्र के गौ प्रेमी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!