उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

पृथ्वी दिवस के अवसर पर किया गया संवेदनशीलता विकास कार्यक्रम का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुम्का) पृथ्वी दिवस के अवसर पर संधारणीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एवं धरा को बचाने के लिए इन्नोवेटिव स्काउट गाइड ग्रुप द्वारा संवेदनशीलता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  पृथ्वी दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमारे मैसेंजर ऑफ पीस के रुप में छोटे से छोटे प्रयास भी काफी महत्तवपूर्ण हैं। कार्यक्रम संयोजन एवं ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि संधारणीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु इस वर्ष प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता एवं उप राष्ट्रपति शील्ड प्रतियोगिता में युवाओं को प्रतिभाग कराया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

इसके तहत टोलियों द्वारा एक वर्ष तक हरियाली संवर्धन हेतु प्रोजेक्ट के रूप में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर हल्दूचौड़ में योगदान दिया जाएगा। “संधारणीय विकास में हमारा योगदान” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शिक्षक राजेश पांडे, प्रशिक्षु अध्यापिका खष्ठी नेगी सहित रेंजर जया भट्ट, गुंजन सुयाल द्वारा संगोष्ठी को संबोधित किया गया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थियों योगिता मौर्य, भूमिका गैड़ा सहित प्रशिक्षु अध्यापक गुंजन भट्ट,  प्रियंका ऐठानी, इंदिरा आर्या,  प्रियंका लोहनी, प्रियंका पांडे आदि द्वारा योगदान दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

हरियाली संवर्धन कार्यक्रम को अभियान के रूप में वर्ष भर संचालित करने हेतु स्काउट गाइड की मर्यादा सभा के माध्यम से 8 उप समितियों का गठन भी किया गया। उप समितियों में पेट्रोल लीडर के रूप में प्रियंका जोशी,  करिश्मा बिष्ट, कंचन रूवाली, वैशाली जोशी, हर्षित रावत,  योगेश कांडपाल, मयंक कोठारी, विशाल परगाई के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply