पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में चोरी की घटनाओं का लगातार हो रहा सफल अनावरण। बुधवार वादी श्री पिन्टू कुमार पुत्र मोहन लाल, निवासी- ए0आर0 सिक्योरिटी ब्रांच आँफिस देवी रोड़ कोटद्वार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के ऑफिस टाटा ए0आई0ए0लाइफ इन्शयोरेन्स (राज टावर) निकट देववाणी होटल, देवी रोड़ कोटद्वार में लगे ए.सी कम्प्रेशर के पाइपों से कॉपर की तार चोरी व क्षतिग्रस्त कर दिये है ।
प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-137/2024, धारा-380 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त फारूख को दिल्ली फार्म रोड़ कोटद्वार के पास से मय चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाम पता अभियुक्त फारूख (उम्र-19 वर्ष) पुत्र स्व0 शरीफ जमील, निवासी- स्कूल न0-03, लकडीपडाव, कोटद्वार पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-137/2024, धारा-380/411 भा.द.वि
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 218/2022, धारा- 356/411 भा.द.वि 76/2023, धारा- 8/21 NDPS ACT
बरामद माल लगभग 03 किलो तांबे के तार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें