उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में जल संकट, तीन नलकूप खराब बूंद-बूंद को तरस रहे लोग……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीण इलाकों में सिंचाई विभाग के नलकूपों से पीने के साथ सिंचाई के पानी की व्यवस्था होती है, लेकिन छड़ायल नयाबाद, किशनपुर और बच्चीनगर में सिंचाई नलकूप खराब होने से पेयजल किल्लत भी बनी है।  हल्द्वानी शहर में बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल समस्या भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीण इलाकों में सिंचाई विभाग के नलकूपों से पीने के साथ सिंचाई के पानी की व्यवस्था होती है,

लेकिन छड़ायल नयाबाद, किशनपुर और बच्चीनगर में सिंचाई नलकूप खराब होने से पेयजल किल्लत भी बनी है। सोमवार को भी विभाग की ओर से तीनों नलकूपों की मरम्मत का कार्य जारी रहा। जलसंस्थान की ओर से पेयजल संकट वाले इन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी बंटवाया जा रहा है। जलसंस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि फिलहाल जलसंस्थान का कोई नलकूप खराब नहीं है। पेयजल संकट से जूझ रहे इलाकों में टैंकर भेजकर आपूर्ति कराई जा रही है।

इस दौरान कठघरिया, दमुवाढ़ूंगा, काठगोदाम- गौलापार गेट, किशनपुर, लोहरिया साल आदि क्षेत्रों में 10 टैंकर के माध्यम से पानी बंटवाया गया है। वहीं दमुवाढूंगा में अधिक समस्या होने के कारण दो अतिरिक्त टैंकर भेजकर आपूर्ति कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उजड़ने से पहले घर मिलने की आस, बनभूलपुरा से लगी रेलवे की जमीन पर बसे हैं 4365 परिवार…….

Leave a Reply