गुमटी के पास अचेत अवस्था में बीच रोड में पड़ा मिला  एक व्यक्ति……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

महोदय, आज दिनांक- 12/01/2025 को रात्रि अधिकारी अ0उ0नि0 कैलाश चन्द्र भट्ट को प्रातः 05.05 बजे लगभग अवन्तिका पुल के पास एक सड़क चलते मो0सा0 सवार व्यक्ति ने चलते -चलते सूचना दी कि साहब एक व्यक्ति गुमटी के पास अचेत अवस्था में बीच रोड में पड़ा है । जिस सूचना पर रात्रि अधिकारी मय हमराही पुलिस बल 112 मो0 कर्म0गण के मौके पर गये तथा पाया कि एक व्यक्ति सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा है, जिसके सिर से खून बह रहा था,

 

जिसने भूरे रंग की जैकेट व नीली पैन्ट पहनी हुई थी । मौके पर 108 भी पहुंच गयी थी , बारिश लगातार हो रही थी, उक्त व्यक्ति को वास्ते उपचार हेतु 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया गया । आस पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ समय पूर्व उक्त व्यक्ति नशा शराब में बीच रोड पर हल्ला करते हुए जा रहा था! उक्त व्यक्ति के पास से कोई भी पहचान सम्बन्धित प्रपत्र प्राप्त नही हुये । उक्त घायल व्यक्ति की शिनाख्त व परिजनो की जानकारी कर सूचित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!