जीजीआईसी थत्यूड में  गणतंत्र दिवस पर  nss के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

टिहरी- जीजीआईसी थत्यूड में  गणतंत्र दिवस पर  nss के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः छात्राओं के द्वारा देश भक्ति नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई ।विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा मेहरा और  पी टी ए अध्यक्ष  हीरा मणि गौड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  छात्राओं के द्वारा विविध देशभक्ति गीतों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।और साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।प्रधानाचार्या उषा मेहरा के द्वारा कक्षा 12 की कुछ छात्राओं को उनके  द्वारा साल भर  किए गए कार्यों के आधार पर पुरस्कृत किया गया ।

 

और गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। पी टी ए अध्यक्ष हीरा मणि गौड़ द्वारा भी इस अवसर पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर कुसुम पवार ,अनामिका, मनीषा चंद,संगीता थपलियाल,रश्मि जोशी,दीपा नवानी विनीता  फोनिया,गीता दयाल, सुमिता रावत, किरण चमोली शिक्षिकाओं सहित विविध अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!