उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी-बनभूलपुरा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया बहुउद्देश्यीय शिविर……..

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने किया बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ…….

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी वासियों को समाज कल्याण की योजनाओं से जागरूक एवं लाभान्वित करने तथा हल्द्वानी वासियों के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेशने ज़िलाधिकारी नैनीताल से बहुद्देश्यीय शिविर लगाने का आग्रह किया था। इसी क्रम में बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हल्द्वानी विधायक  सुमित हृदयेश ने दीप प्रज्वलित करके किया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

 

सुमित हृदयेश जी ने सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने और सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। बहुद्देश्यीय शिविर की शुरुआत में सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल चंद्र आर्या द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा महिलाओं की पुत्रियों हेतु शादी अनुदान, अंतर्जातीय विवाह, अटल आवास, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पेंशन संबंधी कई शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

स्वास्थ्य विभाग से नेत्र, ईएनटी, अस्थि रोग, मनोचिकित्सक विभागों के विशेषज्ञों द्वारा मौके पर कई लोगों की जांच एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद डीडीआरसी द्वारा मौके पर कई दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये। 300 से ज्यादा स्थानीय लोगो द्वारा शिविर का लाभ लिया गया तथा सभी ने शिविर के लिए स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुवे जिलाधिकारी नैनीताल सहित शिविर में मौजूद अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया। शिविर में डॉ. हिमान्शु काण्ड्याल (मनोचिकित्सक), डॉ. बी. एस. सामंत (अस्थि रोग),

 

डॉ. विजय जोशी (नेत्र रोग), डॉ. दिलीप वार्ष्णेय (ENT), डॉ. अनुष्का सावंत, राहुल आर्या (स. समाज कल्याण अधिकारी), संजय बिष्ट (स. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकार), राजेश (DDRC), सुहैल सिद्दीकी (पूर्व मंत्री), एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट (महानगर अध्यक्ष), नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी, पार्षद राजेंद्र जीना, पार्षद जाकिर हुसैन, पार्षद शकील सलमानी, पार्षद मो. गुफरान, पार्षद लईक क़ुरैशी, डैनी मलिक, हबीबुर्रहमान, सैयद इशरत अली, अरबाज खान, नाज़िम अंसारी, विशाल भोजक, सोनू कसार, शानू अलवी, जावेद वारसी, संजय उप्रेती, शेरदिल, विशाल वर्मा, तस्लीम अंसारी इरशाद अंसारी, अनवर अली सिद्दीकी, सरफराज अहमद, अबरार मंजर, इकबाल सिद्दीकी, अयूब अली आदि ने शिरकत की।

Leave a Reply