Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

कोतवाली परिसर में रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को लेकर हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ- कोतवाली परिसर में शानिवार को रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से मोहर्रम व रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। यहां कोतवाली परिसर में पीस कामेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालकुआ कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि सभी लोग रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।

 

उन्होंने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस की विशेष सतर्कता रहेगी मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार से अराजकतत्व जो व्यवधान पैदा कर अराजकता की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए ताकि उक्त व्यक्ति पर कारवाई कि जा सकें। वीओ, इधर लालकुआ तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद है

 

उन्होंने कि जिन स्थानों से मोहर्रम निकलेंगे उन जगहों पर विघुत विभाग को निर्देशित किया गया कि मोहर्रम निकलने वाले स्थानों से विघुत तार ऊपर कर ले ताकि मोहर्रम ले जाने में किस तरह की कोई परेशानी पैदा ना हो सके उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगर पंचायत प्रशासन को भी शहर में विशेष साफ-सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।उन्होंने लोग से रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!