उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव जांच में जुटी पुलिस….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर के गुलजारपुर वन क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका दिखने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त शुरू कर दी है। बता दें कि काशीपुर के गुलजारपुर वन क्षेत्र में गश्त के दौरान वन विभाग के बीट वॉचर को सूचना मिली कि पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-  नशे में थार सवार सैन्यकर्मी और दोस्तों ने काटा हंगामा,राहगीरों से की मारपीट..........

 

सूचना मिलते ही बीट वाचर ने मौके कब पर पहुंचकर जानकारी ली तो देखा कि एक व्यक्ति का शव उसकी जींस की पेंट से पेड़ पर लटका हुआ पाया। शव को देखते ही बीट वॉचर ने घटना की सूचना तत्काल विभागीय अधिकारियों और पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली के अवसर पर हुई आतिशबाजी से निकली चिंगारी से आश्रम के नजदीक लगी आग से दो दुकानें जलकर राख......

 

साथ ही पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू कर दी है। इस दौरान कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पेड़ पर चौक के लटके होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने दिया धरना, छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों ने दिया आंदोलन को समर्थन, दी चेतावनी…..

Leave a Reply